उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरसः जमीनी विवाद में चली गोली, एक युवक घायल - मुरसान कोतवाली हाथरस

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में जमीनी विवाद को लेकर गोली चलने का मामला सामने आया है. वहीं गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पहले जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां से उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

जमीनी विवाद में चली गोली.

By

Published : Oct 4, 2019, 5:13 AM IST

हाथरसःजिले के मुरसान कोतवाली इलाके के कटेला गांव में जमीनी विवाद को लेकर गोली चलने से एक युवक घायल हो गया. घायल को मुरसान के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया. खून न रुक पाने की वजह से उसे जिला अस्पताल से अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

जमीनी विवाद में चली गोली.
क्या है मामला
  • गुरुवार की शाम कटेला गांव के लखपत सिंह अपने दोनों बेटों के साथ खेत पर थे.
  • इसी बीच उनके बड़े भाई के बेटे केशव और गौरव खेत पर आए और गाली गलौज करने लगे.
  • चितर सिंह और कलुआ नाम के दो युवक और आए जो हथियार लिए हुए थे.
  • कहासुनी के बाद गौरव और चितर सिंह ने फायरिंग शुरू कर दी.
  • इस फायरिंग में एक गोली लखपत की बेटे रुपेश के हाथ में जा लगी.

रुपेश ने बताया कि उसके ताऊ के लड़कों से बंटवारे का विवाद है. उसने बताया कि एसडीएम कोर्ट से 11 बीघा जमीन उसके पापा के नाम हो गई है, जिसे उसके ताऊ के बेटे मानने को तैयार नहीं है.

पढ़ें-हाथरस: विकास कार्य न होने पर, ग्रामीण जी रहे नरकीय जीवन

ABOUT THE AUTHOR

...view details