हाथरसःजिले के मुरसान कोतवाली इलाके के कटेला गांव में जमीनी विवाद को लेकर गोली चलने से एक युवक घायल हो गया. घायल को मुरसान के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया. खून न रुक पाने की वजह से उसे जिला अस्पताल से अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
- गुरुवार की शाम कटेला गांव के लखपत सिंह अपने दोनों बेटों के साथ खेत पर थे.
- इसी बीच उनके बड़े भाई के बेटे केशव और गौरव खेत पर आए और गाली गलौज करने लगे.
- चितर सिंह और कलुआ नाम के दो युवक और आए जो हथियार लिए हुए थे.
- कहासुनी के बाद गौरव और चितर सिंह ने फायरिंग शुरू कर दी.
- इस फायरिंग में एक गोली लखपत की बेटे रुपेश के हाथ में जा लगी.