हाथरस: जिले की सिकंदराराऊ कोतवाली इलाके में कासगंज रोड पर गांव महमूदपुर के पास एक मैक्स गाड़ी ने 18 साल की एक लड़की को टक्कर मार दी. हादसे में उसकी मौत हो गई. दुर्घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
हाथरस: पैदल जा रही ही लड़की को मैक्स गाड़ी ने रौंदा, मौत - हाथरस खबर
यूपी के हाथरस जिले की सिकंदराराऊ कोतवाली इलाके में कासगंज रोड पर एक मैक्स गाड़ी ने एक लड़की को टक्कर मार दी. हादसे में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सिकंदराराऊ कोतवाली इलाके के गांव महमूदपुर के जालिम सिंह की बेटी ममता अपने भाई के साथ पैदल जा रही थी. गांव के बाहर बिजली घर के सामने तेजी से आ रही अनियंत्रित मैक्स गाड़ी ने उसे रौंद दिया. घायल ममता को सिकंदराराऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
दुर्घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. मृतका के पिता ने मैक्स गाड़ी चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ममता के पिता जालिम सिंह ने बताया कि उसकी बेटी दवा लेने जा रही थी. साथ में उसका भाई भी था. तेज रफ्तार मैक्स गाड़ी ने उसे रौंद दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.