हाथरस: चंदपा कोतवाली क्षेत्र के नजदीक ट्रक और टैंकर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस टक्कर में टैंकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ट्रक का चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया. हादसे की चपेट में एक टेंपो भी आ गया, जिसका चालक भी बुरी तरह से घायल हुआ है. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक को आगरा के लिए रेफर किया गया है.
हाथरस: ट्रक और टैंकर में आसने-सामने भिड़ंत, एक की मौत और दो घायल - one died in road accident
उत्तर प्रदेश के हाथरस में ट्रक और टैंकर में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में टैंकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. इस टक्कर की चपेट में एक टैंपू भी आया, जिसका चालक बुरी तरह से घायल हो गया.
ट्रक और टैंकर की भिड़ंत में एक की मौत
एटा के जलेसर थाना क्षेत्र का रहने वाला पॉप सिंह दूध का टैंकर लेकर आगरा की ओर जा रहा था, तभी सामने से आ रहा ट्रक टैंकर से टकरा गया. इस हादसे में टैंकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ट्रक चालक देवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया. ट्रक की चपेट में आने से टेंपो चालक बबलू भी घायल हुआ है. इस दुर्घटना में घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज किया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक को आगरा रेफर किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.