हाथरस: जिले में सहपऊ कोतवाली इलाके में जलेसर रोड पर गांव फरोरा के पास सोमवार को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा जाने पर एक शख्स की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए. घायलों में दो को गंभीर हालत में आगरा ले जाया गया है. ट्रैक्टर ट्रॉली में कई लोग सवार थे.
मथुरा जिले की थाना दाऊजी इलाके के गांव भरतिया से सोमवार को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर लोग सहपऊ कोतवाली इलाके के गांव रुदायल में एक तेरहवीं समारोह में शामिल होने जा रहे थे. रास्ते में गांव फरोरा के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई, जिससे एक युवक गौरव की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए.