उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Omprakash Nayak: पद के रुतबे के आगे मान मर्यादा भूल गए एससी एसटी आयोग के सदस्य ओमप्रकाश नायक - Omprakash Nayak Kabal Distribution

हाथरस में एससी एसटी आयोग के सदस्य ओमप्रकाश नायक द्वारा कंबल का वितरण किया गया. इस दौरान बुजुर्गों ने उनके पैर छूते नजर आए.

Omprakash Nayak
Omprakash Nayak

By

Published : Jan 15, 2023, 10:52 PM IST

हाथरस:एससी एसटी आयोग के सदस्य ओमप्रकाश नायक कबंल वितरण के दौरान पद के रुतबे के आगे मान मर्यादा भूल गए. कंबल लेने के साथ ही बुजुर्ग उनके पैर छूते रहे और वह छुलवाते रहे. इस मामले का वीडियो वायरल हो रहा है.

दरअसल भारत- तिब्बत सहयोग मंच ने मकर संक्रांति के मौके पर 15 जनवरी को हसायन क्षेत्र के गांव नगला कांच में कंबल वितरण कार्यक्रम रखा था, जिसमें काफी संख्या में बुजुर्ग पहुंचे थे. जब कंबल वितरण का कार्यक्रम चल रहा था. तब बुजुर्ग ओमप्रकाश नायक के पैर छू रहे थे और वह छुलवाते रहे. पैर छुलवाते समय रुतबे से वह मुस्कराते रहे. इस दौरान उन्हें जरा भी लाज नहीं आई. इससे पहले पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में ओम प्रकाश नायक ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इस सरकार ने दबे, कुचले, शोषित समाज के लोग जिनमें बंजारा समाज भी है. उनको अनुसूचित जाति में शामिल करने के लिए योगी सरकार ने भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा है. उस प्रस्ताव पर कार्रवाई हो रही है. उन्होंने जानकारी दी कि बंजारा समाज के ही गांवों को राजस्व गांव का दर्जा दिया जा रहा है.

जिसका शासन के माध्यम से, राजस्व परिषद के माध्यम से और जिलाधिकारी के माध्यम से रिपोर्ट मांगी गई थी. वह सारी शासन को चली गई हैं. उन्होंने कहा कि सर्वाधिक वंचित यह समाज रहा है और समाज को भी आरक्षण के माध्यम से इस समाज (बंजारा समाज)के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार काम करने जा रही है. वहीं, इस मामले का वीडियो वायरल हो रहा है, जो कोई भी इस वीडियो को देख रहा है. वह यही कह रहा है कि लोग पद के रुतबे के आगे मान मर्यादा भूल ही जाते हैं।

यह भी पढ़ें-Nepal Plane Crash: नेपाल विमान हादसा लील गया यूपी के गाजीपुर के चार गहरे दोस्तों की जिंदगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details