उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरसः कोरोना वायरस का कहर, वृद्धा को कराया भर्ती

उत्तर प्रदेश के हाथरस में तीन-चार दिन पहले दिल्ली से गांव वापस लौटी एक वृद्धा को कोरोना वायरस से संक्रमण की आशंका के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया. जांच के बाद सीएमएस का कहना है कि वृद्धा में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के लक्षण नहीं है.

corona virus
कोरोनावायरस के कारण वृद्धा को कराया भर्ती.

By

Published : Mar 21, 2020, 6:24 AM IST

हाथरसः शुक्रवार को जिले के गांव मौहारी में कोरोना वायरस से एक वृद्धा के संक्रमित होने की सूचना पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चेकअप के बाद उसे सामान्य वार्ड में अकेले रखा गया. अस्पताल के सीएमएस का कहना है कि वृद्धा में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के लक्षण नहीं है.

कोरोनावायरस के कारण वृद्धा को कराया भर्ती.

वृद्धा के संक्रमित होने की सूचना
जिले के हाथरस जंक्शन इलाके के गांव मौहारी की 75 साल की विरमा देवी अपने बेटे के पास दिल्ली गई थी. वह तीन-चार दिन पहले गांव वापस लौटी, जिसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई. विरमा देवी की तबीयत खराब होने पर गांव में इनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर फैल गई. इसके बाद गांव के प्रधान ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी. वृद्धा को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया.

अस्पताल के सीएमएस आई वी सिंह ने बताया कि विरमा देवी ने शरीर में दर्द होने और सांस लेने में दिक्कत बताई, जिसे लेकर संदेह पैदा हुआ है. उन्हें इस तरह की कोई दिक्कत नहीं है. वह ठीक हो जाए इसलिए भर्ती कर लिया है.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: अब सामान्य सचिवालय प्रशासन ने भी बाहरी लोगों पर लगाई रोक

ABOUT THE AUTHOR

...view details