उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस में धारदार हथियार से वृद्ध की हत्या - एसपी गौरव बंसवाल

यूपी के हाथरस में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

हाथरस समाचार.
गांव में पहुंची पुलिस.

By

Published : May 23, 2020, 4:32 PM IST

हाथरस:जनपद में एक बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है.बुजुर्ग का शव एक खेत मे लहुलूहान हालत में पड़ा मिला. सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया. एसपी गौरव बंसवाल ने कहा कि हत्या के कारण की जांच पड़ताल की जा रही है.

सिकंदराराऊ कोतवाली इलाके के गांव बमनहार में एक बुजुर्ग सियाराम की गला रेतकर हत्या कर दी गई. सियाराम का शव घर से दूर राम सिंह के खेत में पड़ा मिला. सुबह खेत में गए ग्रामीणों ने सियाराम की लाश देखी. सूचना पर इलाका पुलिस भी गांव पहुंची. ग्रामीणों का कहना कि बुजुर्ग घर पर सो रहा था. रात में उसकी हत्या की गई है. ग्रामीणों का कहना है कि मृतक की किसी से कोई रंजिश नहीं है.

एसपी गौरव बंसवाल ने कहा कि हत्या के कारण की जांच की जा रही है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details