उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: 13 आंगनवाड़ी केंद्रों की सेवा समाप्ति का नोटिस जारी - हाथरस समाचार

यूपी के हाथरस में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने 46 आंगनवाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान 13 आंगनवाड़ी केंद्र बंद पाए गए. जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बंद पाए गए आंगनवाड़ी केंद्रों के कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करते हुए उनकी सेवा समाप्त के नोटिस दिए हैं.

etv bharat
जिला कार्यक्रम अधिकारी

By

Published : Jan 30, 2020, 7:59 AM IST

हाथरस: जनपद में संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा विशेष अभियान चलाकर समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं. निरीक्षण में 46 आंगनवाड़ी केंद्रों पर अभिलेखों के रखरखाव व पोषाहार वितरण की पुष्टि एवं अन्य सेवाओं का जायजा लिया गया.

जानकारी देते जिला कार्यक्रम अधिकारी.

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आंगनवाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण में ब्लॉक सादाबाद के 13 आंगनवाड़ी केंद्रों पर ताला लटका हुआ मिला. इसके बाद जिला कार्यक्रम अधिकारी ने 13 आंगनवाड़ी केंद्रों को सेवा समाप्ति के नोटिस जारी कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: हाथरस: DIOS ने प्रधानाचार्यों के साथ की बैठक, नकल विहीन परीक्षा कराने के निर्देश

जिला कार्यक्रम अधिकारी डीके सिंह ने बताया कि हमारे जनपद में आंगनवाड़ी केंद्र चलते हैं. उन केंद्रों का नियमित निरीक्षण होता रहता है. बीच-बीच में हम लोग अभियान चलाकर सारे सीडीपीओ मिलकर एक परियोजना का निरीक्षण करवाते हैं.

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान देखते हैं कि केंद्र संचालन की स्थिति क्या है और सेवाएं किस प्रकार दी जा रही हैं. बुधवार को हमने निरीक्षण करवाया, जिसमें 46 आंगनवाड़ी केंद्र ब्लॉक सादाबाद में देखे गए, जिसमें 13 आंगनवाड़ी केंद्र बंद पाए गए. इस दौरान जो कार्यकर्ता अनुपस्थित पाई गई हैं या केंद्र बंद पाए गए हैं उनको सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details