उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ 16 सदस्यों ने सौंपा अविश्वास प्रस्ताव

जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए फिर एक बार घमासान शुरू हो गया है. पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय के नेतृत्व में 16 जिला पंचायत सदस्यों ने मौजूदा जिला पंचायत अध्यक्ष ओमवती यादव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव जिलाधिकारी को सौंपा है.

By

Published : Jun 1, 2019, 11:47 PM IST

जिलाधिकारी को सौंपा अविश्वास प्रस्ताव.

हाथरस:जिला पंचायत कार्यालय में एक बार फिर जिला पंचायत सदस्यों का बगावती सुर देखने को मिला. शनिवार को पूर्व ऊर्जा मंत्री और मौजूदा विधायक रामवीर उपाध्याय के नेतृत्व में 16 जिला पंचायत सदस्यों ने वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष ओमवती यादव के खिलाफ जिलाधिकारी को अविश्वास प्रस्ताव पत्र सौंपा.

जिलाधिकारी को सौंपा अविश्वास प्रस्ताव.

क्या है मामला

  • पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय के नेतृत्व में 16 जिला पंचायत सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष ओमवती यादव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया.
  • एक बार पहले भी जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसमें उपचुनाव होने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष बदला गया था.
  • पूर्व ऊर्जा मंत्री और मौजूदा विधायक रामवीर उपाध्याय के भाई विनोद उपाध्याय ने जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीत कर जिला पंचायत अध्यक्ष का पद हासिल किया था.
  • पिछली सरकार में हाथरस की जिला अध्यक्ष ओमवती यादव के समर्थन में 25 में से 13 जिला पंचायत सदस्यों ने मत दिया था.
  • इसके बाद रामवीर उपाध्याय के भाई विनोद उपाध्याय को जिला पंचायत अध्यक्ष का पद छोड़ना पड़ा.
  • वहीं एक बार फिर पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय के नेतृत्व में 16 सदस्यों ने ओमवती यादव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव सौंपा.

16 जिला पंचायत सदस्यों द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास पत्र दिया गया है. इसको लेकर हम अग्रिम कार्रवाई कर रहे हैं. इसमें जिला पंचायत राज एक्ट की धारा सेक्शन 28 में अविश्वास प्रस्ताव देने की प्रक्रिया है. इसमें हमको 15 दिन का नोटिस देते हुए बैठक बुलानी है. उस बैठक के निर्णय के बाद मतदान होगा. मतदान के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
-प्रवीण कुमार लक्षकार, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details