हाथरस:इन दिनों माल ढोने वाले रिक्शे से जिला अस्पताल में मरीजों के आने-जाने का सिलसिला जारी है. वजह 108 एंबुलेंस का सही समय से न मिल पाना सामने आ रहा है. ऐसा ही एक मामला शनिवार को सामने आया, जहां एक व्यक्ति अपनी बीमार पत्नी को रिक्शे में लेकर जिला अस्पताल पहुंचा.
ठेले पर पत्नी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा व्यक्ति. क्या है पूरा मामला-- जिला अस्पताल में शनिवार की दोपहर एक व्यक्ति अपनी बीमार पत्नी को एंबुलेंस न मिलने पर माल ढोने वाले रिक्शे पर लेकर पहुंचा.
मैंने 108 एंबुलेंस को फोन किया था. एंबुलेंस वाले ने बार-बार यही जवाब दिया कि अभी आते हैं. आधे घंटे तक एंबुलेंस नहीं आई. मजबूरन अपनी बीमार पत्नी को माल ढोने वाले रिक्शे पर लेकर मुझे अस्पताल आना पड़ा.
-अब्दुल रशीद, बीमार महिला का पति
इधर कुछ दिनों से 108 एंबुलेंस के बारे में देर से पहुंचने की शिकायतें मिल रही हैं. हम लोग भी यह महसूस कर रहे हैं.
-डॉ. पीके श्रीवास्तव,डॉक्टर, जिला अस्पताल