बस का इंतजार करते हुए यात्री हाथरसःजिले में मंगलवार शाम को रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रियों का जमावड़ा लगा रहा. यात्रियों को शाम से ही बसें मिलनी बंद हो गईं. कई यात्री हाथरस से अलीगढ़ तक जाने के लिए भटकते रहे. गौरतलब है कि यूपी सरकार ने मंगलवार से रोडवेज की रात्रि कालीन सेवा बंद करने का ऐलान किया है.
यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने घने कोहरे कारण हो रहे हादसों को देखते हुए रोडवेज बसों की रात्रि कालीन सेवा मंगलवार से बंद करने का फैसला किया है. ऐसे में हाथरस में यात्रियों को शाम से ही बसे न मिलने से परेशानियां झेलनी पड़ी. शाम करीब 7:00 बजे से बच्चे, बूढ़े और जवान बसों के इंतजार में भटकते रहे. उन्हें हाथरस से अलीगढ़ तक की 35 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए भी घंटों बस नहीं मिली.
यात्री कपिल कुमार ने बताया कि यहां कम से कम 2 बस की सवारी खड़ी है और बस एक भी नहीं है. लोग को दो से ढाई घंटे से खड़े हैं. अधिकारी कह रहे हैं कि बस नहीं है. कोहरे की वजह से एक्सीडेंट हो जाता है. वहीं, एक महिला यात्री पूजा ने बताया कि वह 6:30 से खड़ी है और 9:30 बज गए हैं, उन्हें अलीगढ़ के लिए कोई बस नहीं मिली है. दो बस आईं भी, लेकिन वह रुकी नहीं. अधिकारी यह भी कह रहे हैं कि बस बाईपास होकर निकल रही है, उसका हम क्या कर सकते हैं.
देखने वाली बात होगी कि कम दूरी की बस भी यात्रियों को शाम या देर शाम को मिलेंगे या नहीं. रोडवेज के अधिकारियों की इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
पढ़ेंः रोडवेज बस के इंजन से भड़की आग, शीशा तोड़कर यात्रियों ने बचाई जान