हाथरस:प्रदेश के बहुचर्चित हाथरस कांड में गुरुवार को स्थानीय विशेष न्यायालय एससी/एसटी में सुनवाई हुई. पीड़िता के वकील ने बताया कि चारों आरोपियों पर चार्ज बन गए हैं. चार्ज उन्हीं धाराओं में बने हैं, जिनमें सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की है. इस केस में सुनवाई के लिए अब दो मार्च की तारीख नियत हुई है, जिसमें गवाही होगी.
हाथरस कांड: 2 मार्च को होगी अगली सुनवाई - हाथरस न्यूज
बहुचर्चित हाथरस कांड में गुरुवार को स्थानीय विशेष न्यायालय एससी/एसटी में सुनवाई हुई. मामले की अगली सुनवाई 2 मार्च को होगी. सुनवाई के दौरान कोर्ट में सीबीआई की ऑफिसर सीमा पाहुजा भी मौजूद थीं.
जानें क्या था मामला
बता दें कि 14 सितंबर 2020 को चंदपा थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म और जानलेवा हमले की वारदात का मामला सामने आया था. इलाज के दौरान 29 सितंबर को किशोरी ने दिल्ली में दम तोड़ दिया था. इस वारदात के बाद हड़कंप मच गया था. राजनीतिक दलों ने इस घटना को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा था.
मामले के चारों आरोपी संदीप, रवि, रामू और लवकुश इस समय अलीगढ़ जेल में बंद हैं. सीबीआई ने इन चारों के खिलाफ विशेष न्यायालय एससी/एसटी में चार्जशीट दाखिल की हुई है. केस में आरोपी रवि, रामू और लवकुश की जमानत अर्जी दाखिल हुई थी, जो खारिज हो चुकी है.