उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस कांड की अगली सुनवाई 25 फरवरी को - हाथरस मामला

हाथरस के बहुचर्चित बिटिया कांड में शनिवार को भी सुनवाई पूरी नहीं हो सकी. अब अगली सुनवाई 25 फरवरी को होगी. यह जानकारी बिटिया पक्ष के अधिवक्ता भागीरथ सिंह सोलंकी ने दी.

hearing in hathras case will be on february 20
हाथरस कांड.

By

Published : Feb 19, 2021, 4:33 PM IST

Updated : Feb 20, 2021, 3:22 PM IST

हाथरस:जिले के बहुचर्चित बिटिया कांड में अब अगली तारीख 25 फरवरी की नियत हुई है. इस मामले में शनिवार को भी सुनवाई हुई. बिटिया पक्ष के अधिवक्ता भागीरथ सिंह सोलंकी ने बताया कि आज बहस पूरी न होने की वजह से तारीख आगे बढ़ाई गई है.

जानकारी देते पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता.

बता दें कि हाथरस कांड में अगली सुनवाई 25 फरवरी को होगी. इससे पहले लगातार दो दिन शुक्रवार और शनिवार को इस मामले की सुनवाई की तारीख थी. बिटिया पक्ष के अधिवक्ता भागीरथ सिंह सोलंकी ने बताया कि इस मामले में शनिवार को बहस हुई, लेकिन बहस पूरी नहीं हो सकी. इसलिए 25 फरवरी की तारीख नियत की गई है. उन्होंने बताया कि सीबीआई अधिकारी सीमा पाहुजा के अलावा उनके वकील अनुराग मोदी और चारों आरोपी कोर्ट में मौजूद थे.

जानें क्या है मामला
14 सितंबर 2020 को हाथरस की चंदपा कोतवाली इलाके के एक गांव में दलित युवती के साथ दरिंदगी और उसे जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया था. वहीं इलाज के दौरान 29 सितंबर 2020 को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में युवती की मौत हो गई थी. फिलहाल इस मामले में चारों आरोपी अलीगढ़ जेल में बंद हैं. सीबीआई भी अदालत में अपनी चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. इस कांड के चार आरोपी संदीप, रवि, रामू और लवकुश में से मुख्य आरोपी संदीप को छोड़कर तीन आरोपी रामू, रवि और लवकुश की तरफ से कोर्ट में बेल एप्लीकेशन लगाई जा चुकी है, जो खारिज भी हो चुकी है.

सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद थे चारों आरोपी
शनिवार को कोर्ट में बिटिया कांड की सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच चारों आरोपी कोर्ट में पहुंचे. इस दौरान सीबीआई टीम की जांच अधिकारी सीमा पाहुजा और उनके वकील भी कोर्ट में मौजूद थे.

Last Updated : Feb 20, 2021, 3:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details