हाथरस: बहुचर्चित हाथरस मामले में गुरुवार को सुनवाई होना थी. आज आरोपी पक्ष के वकील के तारीख बढ़ाने के लिए स्थगन देने पर कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 19 फरवरी की तारीख नियत की है. हालांकि आज कोर्ट में चारों आरोपी, सीबीआई की जांच अधिकारी सीमा पाहुजा, सीबीआई के वकील पहुंचे. पीड़िता का भाई जब तक कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट पहुंचा, तब तक कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख दे दी.
हाथरस मामले में अगली सुनवाई 19 फरवरी को - हाथरस ताजा समाचार
यूपी के हाथरस कांड की आज सुनवाई होनी थी. इस मामले में कोर्ट ने अगली तारीख 19 फरवरी की नियत की है.
बेल एप्लीकेशन खारिज
दरअसल, हाथरस कांड के चार आरोपी संदीप, रवि, रामू और लव कुश में से मुख्य आरोपी संदीप को छोड़कर तीन आरोपी रामू, रवी और लवकुश की तरफ से बेल एप्लीकेशन कोर्ट में लगाई जा चुकी है. कोर्ट तीनों की बेल एप्लिकेशन को खरिज कर चुकी है.
यह था मामला
14 सितंबर 2020 को हाथरस की चंदपा कोतवाली इलाके के एक गांव में दलित युवती के साथ दरिंदगी और उसे जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया था. 29 सितंबर 2020 को इलाज के दौरान युवती की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी. फिलहाल इस मामले के चारों आरोपी अलीगढ़ जेल में हैं. इस मामले में सीबीआई भी अदालत में अपनी चार्जशीट दाखिल कर चुकी है.