हाथरस:जिले में एनएच-93 पर चंदपा कोतवाली के नजदीक एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार नव दंपती की मौत हो गई. हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर, क्लीनर को हिरासत में ले लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हाथरस: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, नव दंपती की मौत - newly married couple died
हाथरस जिले में सड़क हादसे में नव दंपती की मौत हो गई. इस घटना में एक ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी और चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
![हाथरस: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, नव दंपती की मौत family members](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7113627-465-7113627-1588931061946.jpg)
जिले की सासनी कोतवाली इलाके के गांव उसवा की सपना की शादी, मथुरा जिले के थाना बलदेव के गांव हथोड़ा के अहमद के साथ इसी साल 6 मार्च को हुई थी. शुक्रवार की तड़के अहमद अपनी पत्नी सपना के साथ ससुराल जाने के लिए निकला था. ये लोग चंदपा कोतवाली के नजदीक पहुंचे ही थे कि तभी एक ट्रक ने इनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी.
हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. परिजन आशिम अली ने बताया कि यह दोनों सुबह बाइक पर गांव उसवा से गांव हथोड़ा के लिए निकले थे. चंदपा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने इन्हें रौंद दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई.