हाथरस: जिले के सासनी कोतवाली इलाके के गांव नगला लुड्डी में एक नवजात बच्चे का शव मिला है. शव मिलने की जानकारी होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
हाथरस में मिला नवजात का शव - हाथरस समाचार
यूपी में हाथरस के सासनी कोतवाली के नगला लुड्डी गांव में एक नवजात बच्चे का शव पड़ा मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मिला नवजात का शव
सासनी कोतवाली इलाके की गांव समामई रूहल के माजरा नगला लुड्डी में सोमवार को एक नवजात बच्चे का शव पड़ा मिला है. जब कुछ लोग वहां से गुजर रहे थे, तभी उनकी नजर अमरूद के बाग के किनारे पड़े नवजात के शव पर पड़ी. नवजात का शव पड़ा होने की जानकारी होने पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चा भी शुरू हो गई.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बच्चे के शरीर पर चोट के निशान भी नजर आ रहे हैं.