उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: नए यातायात नियमों के बाद एआरटीओ कार्यालय में लगी लोगों की भीड़ - एआरटीओ कार्यालय में लगी लोगों की भीड़

यूपी के हाथरस में नए यातायात नियम लागू होने के बाद कागजों के अभाव में चालान से बचने के लिए भारी संख्या लोग परिवहन कार्यालय पहुंच रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि इस बार ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का स्लॉट परिवहन विभाग में फुल चल रहा है.

ड्राइविंग लाइसेंस हॉल

By

Published : Sep 24, 2019, 9:40 AM IST

हाथरस: जिले में नए यातायात नियम लागू होने के बाद ड्राइविंग लाइसेंस और वाहनों के कागजात बनवाने वाले लोगों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है. गत वर्षों की अपेक्षा इस बार एआरटीओ कार्यालय में लोगों की भारी भीड़ है. इस समय परिवहन कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का स्लॉट फुल चल रहा है.

बातचीत करतीं उप संभागीय परिवहन अधिकारी.

इसे भी पढ़ें- उन्नाव: अब ई-चालान ऐप से कटेगा चालान, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले रहें सावधान

नए यातायात नियम लागू होने के बाद परिवहन कार्यालय में लोगों की भारी भीड़

  • नए यातायात नियम लागू होने के बाद चालान से बचने के लिए लोग परिवहन कार्यालय भारी संख्या में पहुंच रहे हैं.
  • केंद्रीय मोटरयान संशोधन 2019 यातायात के सख्त नियमों के चलते वाहन स्वामी अब कागजी प्रक्रिया को पूरा करने में जुटे हुए हैं
  • लोग कागजी कार्यवाही और ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिये परिवहन कार्यालय पहुंच रहे हैं.
  • परिवहन कार्यालय में 10 से 12 दिन बाद की तिथि लर्निंग लाइसेंस बनवाने वालों को मिल रही है.
  • आरटीओ कार्यालय में 80 लर्निंग लाइसेंस व 80 हैवी लाइसेंस प्रतिदिन ऑनलाइन बनाने की प्रक्रिया मुख्यालय से नियत है.
  • अधिकारियों का कहना है कि इस बार ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का स्लॉट परिवहन विभाग में फुल चल रहा है.

उप संभागीय परिवहन अधिकारी नीतू सिंह ने कहा
हाथरस जिला छोटा जिला है और यहां पर हमने 80 का स्लॉट रखा हुआ था. जिसमें प्रतिदिन 40 से 50 लर्निंग लाइसेंस व 40 से 50 परमानेंट लाइसेंस बनवाने के लिए लोग आते थे. जब से नए नियम लागू हुए हैं और चेकिंग व्यवस्था काफी सुदृढ़ हो गई है ऐसी स्थिति में लाइसेंस बनाने का स्लॉट फुल चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details