हाथरस:भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मुरसान ब्लॉक के गांव करील में शुक्रवार को किसान महापंचायत के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यदि किसान एकजुट रहेंगे, तो बचे रहेंगे. वरना आने वाले समय में इनकी जमीन भी चली जाएगी. अग्निपथ योजना के बारे में उन्होंने कहा कि भला 24 साल की उम्र में भी कोई रिटायर होता है.
राकेश टिकैत ने कहा है कि किसानों पर जो अत्याचार हो रहे हैं, इसलिए किसान भाई इक्कठे रहे. किसान वसूलों की लड़ाई लड़े. देश में नौजवान हैं, उनकी लड़ाई लड़ी जाएगी. उन्होंने कहा कि वे अग्निपथ का विरोध करेंगे. यहां किसान को आलू, गन्ने और धान की समस्या है. इस बार अभी तक बारिश नहीं हुई है, खाद्य महंगी हो रही है. इसके अवाला कई समस्याएं हैं. इन समस्याओं से लड़ने के लिए किसानों को इकट्ठा होना पड़ेगा. आंदोलन कब, कहां और कैसे करना होगा. उसकी सब तैयारी हमें करनी पड़ेगी.
अग्निपथ योजना पर राकेश टिकैत ने किया कटाक्ष, कहा- 24 साल में कोई रिटायर होता है, यह गलत है - किसान महापंचायत सभा
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने हाथरस में किसान महापंचायत सभा को संबोधित किया. इस दौरान वे केंद्र सरकार पर हमलावर रहे.
इसे भी पढ़ेंःआपसी विवाद सुलझाने गोपनीय बैठक में टप्पल पहुंचे राकेश टिकैत
केंद्र सरकार द्वारा किसानों की समिति बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई समिति किसानों के लिए नहीं बनाई है. यह झूठ कह रहे हैं. देश के किसानों के साथ भारत सरकार ने धोखा किया है. भारत सरकार ने झूठ बोला है कि हमने एमएसपी पर कमेटी बनाई है. उन्होंने एमएसपी पर कोई समिति नहीं बनाई है. वह देश की जनता को गुमराह कर रहे. एमएसपी पर कमेटी बना देंगे तो हम अपने नाम दे देंगे.
अग्निपथ स्कीम पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस स्कीम में 4 साल में नौकरी छोड़ देनी पड़ेगी. 6 महीने बाद अपनी एक प्रेस रिलीज जारी करेंगे, सबको ज्ञान प्राप्त हो जाएगा. उन्होंने कहा कि 24 साल में भी भला कोई रिटायर होता है. यह गलत है. इस स्कीम का हम पुरजोर विरोध करते हैं और जो बच्चे जेल में बंद है, उन्हें तुरंत रिहा किया जाए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप