हाथरस:जिले की नगरपालिका के चेयरमैन ने आवारा घूमते पशुओं, जानवरों का ख्याल रखते हुए उनके खाने पीने की व्यवस्था की है. इसके लिए उन्होंने जहां जगह-जगह कुत्तों को रोटी डाली, वहीं उन्होंने आवारा घूमती गायों के खाने के लिए भूसे और पानी के लिए नाद रखवाई है ताकि जानवर अपना पेट भर सकें.
नगर पालिका हाथरस के चेयरमैन आशीष शर्मा ने नगर में कई जगहों पर नाद रखवा भूसा और पानी डलवाया है. उन्होंने कुत्तों को भी रोटी और ब्रैड खिलाई. उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे इन बेजुबान जानवरों को घर में बची रोटी डालते रहे ताकि इनका पेट भरता रहे.
हाथरस: आवारा पशुओं को खाना खिलाने का नगरपालिका के चेयरमैन ने किया प्रबंध - लोगों के लिए लॉक डाउन
उत्तर प्रदेश के हाथरस में नगरपालिका के चेयरमैन ने एक सराहनीय पहल की है. उन्होंने जिले में घूम रहे आवारा पशुओं को खाना खिलाने की व्यवस्था की है.
आवारा पशुओं को खाना खिलाने की व्यवस्था
आशीष शर्मा ने कहा यह जानवर भी हम लोगों पर निर्भर है. ऐसे में हम इनका ख्याल नहीं रखेंगे तो कौन रखेगा. उन्होंने जानवरों पर ईटीवी भारत के खबर दिखाने पर धन्यवाद देते हुए कहा कि हर चीज पर खबर से असर होता है. हमारी नजर में यह था आपने सभी जगह के लोगों को प्रेरणा दी. उन्होंने कहा कि हम सब लोग घरों में कैद हैं ऐसे में इन जानवरों को खाने को देना जरूरी है.