उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: होटल में खाना खाने गए शिक्षक की पिटाई के बाद मौत - murder in hathras

उत्तर प्रदेश के हाथरस में मामूली कहासुनी के बाद एक शिक्षक की बुरी तरह पिटाई कर दी गई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.

आलीशान होटल में शिक्षक की पिटाई से मौत.

By

Published : Nov 18, 2019, 8:38 PM IST

हाथरस:सदर कोतवाली इलाके के एक होटल में एक शिक्षक का अज्ञात लोगों से विवाद हो गया. विवाद के दौरान शिक्षक के साथ जमकर मारपीट की गई. जिसके के बाद शिक्षक होटल से थोड़ी दूर गंभीर हालात में पड़ा मिला. जिसे पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया. वहीं परिजनों ने साजिश के तहत हत्या किए जाने का आरोप लगाया है.

आलीशान होटल में शिक्षक की पिटाई से मौत.

आलीशान होटल में शिक्षक की पिटाई से मौत
सदर कोतवाली इलाके में रहने वाला प्रेम मथुरा के थाना छाता क्षेत्र के भदावर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक था. रविवार की रात वह अपने रिश्तेदार के साथ आगरा रोड स्थित आलीशान होटल पर खाना खाने आया था. होटल पर खाना खाते वक्त प्रेम सिंह का वहां पर मौजूद कुछ लोगों से विवाद हो गया. जो मारपीट में बदल गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल शिक्षक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी.
-रामशब्द यादव, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details