उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरसः नगर पालिका ने लगाया स्टैंड पोस्ट, धुलवाए सबके हाथ

उत्तर प्रदेश के हाथरस में कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए नगर पालिका परिषद की कोशिश लगातार जारी है. 'कोरोना वायरस से डरे नहीं लड़ें' का संदेश देने वाली नगर पालिका भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जगह-जगह लोगों के हाथों को सैनिटाइज कर रही है.

hathras news
लोगों के हाथों को सेनेटाइज करते नगरपालिका के कर्मचारी.

By

Published : Mar 20, 2020, 8:49 PM IST

हाथरसःनगर पालिका परिषद पिछले कई दिनों से भीड़-भाड़ वाले इलाकों में लोगों के हाथ धुलवा रही है. साथ ही सैनिटाइज भी कर रही है. शुक्रवार को नगर पालिका की टीम ने डिस्ट्रिट कोर्ट पर स्टैंड पोस्ट लगाकर लोगों के हाथ धुलवाए.

नगर पालिका ने लगाया स्टैंड पोस्ट.

जिला अध्यक्ष विवेक सिंघल ने स्टैंड पोस्ट पर हाथ धोकर सफाई अभियान का शुभारंभ किया. अधिवक्ताओं ने नगर पालिका के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह वादकारी और वकीलों के हित में है. डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत सारस्वत ने बताया कि उन्होंने जिला जज साहब से इस काम को कराए जाने के लिए निवेदन किया था.

इसे भी पढ़ें-हाथरस : कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन सतर्क, दावत पर लगाई रोक

नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने कहा कि कोरोना को लेकर पूरे देश में जहां प्रचार-प्रसार, जन जागरण चल रहा है. उसमें नगर पालिका हाथरस द्वारा भी पिछले एक सप्ताह से जगह-जगह भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर हाथ धुलवाने और सैनिटाइज कराने का जन जागरण कार्यक्रम चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details