उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: शहर को सैनिटाइज कर रही नगर पालिका - hathras latest news

उत्तर प्रदेश के हाथरस में नगर पालिका शहर को लगातार सैनिटाइज कराने में जुटी हुई है. मंगलवार को नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा की मौजूदगी में वार्ड संख्या 25 को सैनिटाइज कराया गया.

हाथरस नगर पालिका
शहर को सैनिटाइज्ड कराने में जुटा नगर पालिका

By

Published : Apr 1, 2020, 9:19 AM IST

हाथरस: जिले की नगर पालिका हाथरस शहर को लगातार सैनिटाइज कराने में जुटा हुआ है. नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा अपनी मौजूदगी में नगरपालिका के स्टाफ को साथ लेकर शहर के मोहल्लों को सैनिटाइज कराने में लगे हुए हैं. मंगलवार की रात उन्होंने वार्ड संख्या 25 को सैनिटाइज कराया.

यूपी के हाथरस जिले की नगर पालिका हाथरस नहीं चाहती है कि कोरोना का संक्रमण शहर में फैले, इसीलिए वह लगातार अपने शहर को सैनिटाइज कराने में जुटी हुई है. नगरपालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा अपनी मौजूदगी में नगरपालिका के स्टाफ को साथ लेकर शहर को सैनिटाइज करा रहे हैं. मंगलवार की रात उन्होंने वार्ड संख्या 25 को सैनिटाइज कराया.

वार्ड के लोगों ने भी चेयरमैन के इस काम की सराहना की. चेयरमैन आशीष शर्मा ने बताया कि वो कोशिश कर रहे हैं कि पूरा शहर सैनिटाइज हो जाए. उन्होंने हाथरस के लोगों से अपील की है कि वो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 14 अप्रैल तक घरों से बाहर निकलने की अपील का पालन करें और घरों में ही रहें. सफाई रखें, बार-बार हाथ धोते रहें, इसी से देश स्वस्थ रहेगा.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में हो रही है परेशानी तो ETV भारत बनेगा आपकी आवाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details