हाथरस: गरीबों को एक ही छत के नीचे उनके लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके, इसके लिए नगर पालिका परिषद में कैंप का आयोजन किया गया. इसमें लोगों को विधवा, वृद्धावस्था और दिव्यांग पेंशन सहित अन्य पारिवारिक योजनाओं के लाभ के लिए रजिस्ट्रेशन किए गए. यह रजिस्ट्रेशन 26 और 27 जुलाई को भी होंगे.
गरीबों को मिला योजनाओं का लाभ, जानिए कैसे
हाथरस में आज नगर पालिका में संबंधित विभाग के सहयोग से कैंप आयोजित किया गया. इसका उद्देश्य था कि गरीबों को योजनाओं का लाभ पाने के लिए भटकना न पड़े.
शनिवार को नगर पालिका में संबंधित विभागों के सहयोग से कैंप आयोजित किया गया, ताकि गरीबों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए दर-दर भटकना न पड़े. नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने लोगों से अपील की कि वह सरकार द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं का लाभ लेने के लिए नगर पालिका परिषद आकर रजिस्ट्रेशन कराकर लाभ उठाएं.
पढ़ें:सीएम योगी यहां से लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव, सुनिए विधायक ने क्या कहा
पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने बताया कि आज नगर पालिका द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से केंद्र और प्रदेश की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कैंप आयोजित किया गया. इसमें विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन और दिव्यांग पेंशन सहित अन्य पारिवारिक योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सभी विभागों का नगर पालिका में एक कैंप लगाया गया, जिससे गरीबों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए जगह-जगह भकटना न पड़े. उन्होंने जानकारी दी कि काफी रजिस्ट्रेशन हो गए हैं. 26 और 27 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन की यह प्रक्रिया जारी रहेगी.