हाथरस:होली पर जिले की नगर पालिका में हाथरस की आन, बान, शान कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें खान-पान का ठेला, रेहड़ी लगाने वाले करीब 200 लोगों का सम्मान किया गया. इस मौके पर हाथरस की कई हस्तियों ने रंगा-रंग प्रस्तुति भी दी. नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने यहां के खान-पान की खूब तारीफ की. साथ ही कहा कि व्यक्तिगत रूप से इसे आगे बढ़ाने के लक्ष्य को पूरा करना है.
हाथरस नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने होली के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन करवाया. हाथरस की आन, बान, शान में खानपान के तहत नगर में ठेला, रेहड़ी लगाने वाले लोगों को सम्मानित किया गया. आशीष शर्मा ने सभी लोगों को टोपी पहनाई और प्रतीक चिह्न दिया. साथ ही लोगों को एक-एक डस्टबीन भी दिया. ताकि स्वच्छ भारत मिशन पूरा हो सके. वहीं, पहली बार ठेला, रेहड़ी लगाने वाले लोग सम्मान पाकर बेहद खुश नजर आ रहे थे.