उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: प्रवासी मजदूरों से मिले नगर पालिका चेयरमैन, काम के बारे में ली जानकारी - हाथरस ताजा खबर

यूपी के हाथरस में लॉकडाउन के दौरान 1300 प्रवासी मजदूर वापस लौटे थे. वहीं हाथरस शहर में 350 मजदूरों की वापसी हुई है. इन मजदूरों में से कुछ को गुरुवार को नगर पालिका हाथरस के चेयरमैन ने नगरपालिका परिसर में आमंत्रित किया. जहां उन्होंने उनकी समस्याओं के बारे में जाना.

etv bharat
प्रवासी मजदूरों से मिले नगर पालिका चेयरमैन

By

Published : Jul 17, 2020, 2:41 AM IST

हाथरस: कोरोना संक्रमण की वजह से पूरे देश में चले लॉकडाउन के दौरान विभिन्न राज्यों से उत्तर प्रदेश के रहने वाले प्रवासी मजदूरों को वापस लाया गया था. उसी के तहत जिले में भी मजदूर वापस आए थे. इन प्रवासी मजदूरों के भरण पोषण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसी के तहत गुरुवार को नगर पालिका हाथरस के चेयरमैन आशीष शर्मा ने पालिका परिसर में इन मजदूरों को आमंत्रित कर नगर में कार्य करने की उनकी इच्छा के बारे में जानकारी ली.

विभिन्न प्रदेशों से जिले में 1300 प्रवासी मजदूर वापस लौटे हैं. वहीं हाथरस शहर में 350 मजदूरों की वापसी हुई है. इन मजदूरों में से कुछ को गुरुवार को नगर पालिका हाथरस के चेयरमैन आशीष शर्मा ने नगरपालिका परिसर में आमंत्रित किया. जहां उन्होंने उनकी समस्याओं के बारे में जानने के साथ ही वह लोग किस तरह का रोजगार करने के इक्छुक हैं इस बात की जानकारी ली. ताकि उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जा सके.

इन लोगों के पालिका पहुंचने पर सभी के हाथ सैनिटाइज कराने के साथ ही मास्क दिए गए. चेयरमैन आशीष शर्मा और ईओ विवेक आनंद ने सभी को फूल भेंट कर स्वागत सम्मान किया और एक-एक स्वास्थ्य सुरक्षा किट दी. चेयरमैन आशीष शर्मा ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लगातार रोजगार देने उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए कहा जा रहा है. नगर पालिका हाथरस ऐसे सभी लोगों से मिल रहे हैं. हम लोगों को कहां काम दे सकते हैं यह देख रहे हैं. इनकी हर समस्या का समाधान करना हमारा संकल्प है. कोविड-19 की वजह से हम 25-25 लोगों के ग्रुप से मिल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details