हाथरस:जिले की नगर पालिका परिषद ने 10 से 12 जुलाई तक लॉकडाउन में फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों की मदद से शहर को सैनिटाइज कराने का काम शुरू किया है. पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा ने बताया कि इन दिनों में सौ प्रतिशत सैनिटाइजेशन कराकर शहर से कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने की कोशिश की जाएगी.
हाथरस: नगर पालिका परिषद करा रही शहर में सैनिटाइजेशन - यूपी में लॉकडाउन
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में तीन दिवसीय लॉकडाउन में नगर पालिका परिषद शहर को सैनिटाइज करा रही है. परिषद अध्यक्ष का कहना है कि सीएम योगी के निर्देश पर अमल करते हुए सफाई अभियान चलाया जा रहा है, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
फायर इंजन से सैनिटाइजेशन
राज्य सरकार ने शुक्रवार शनिवार व रविवार तीन दिवसीय लॉकडाउन की घोषणा की थी. लॉकडाउन में सभी व्यापारिक, सरकारी, निजी प्रतिष्ठान बंद हैं. जिसे देखते हुए नगर पालिका परिषद ने शहर को सैनिटाइज कराने का काम शुरू कर दिया है. नगर पालिका की गाड़ियों के साथ-साथ अग्निशमन विभाग के फायर इंजन का भी इसमें सहयोग लिया जा रहा है. नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष आशीष शर्मा अपनी मौजूदगी में शहर को सैनिटाइज करा रहे हैं, ताकि कहीं भी कोई कोर कसर न बाकी रह जाए.
संकरी गलियों में 27 टीमों की मदद से सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है. नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने बताया कि तीन दिन के लिए लॉकडाउनहै. मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि स्वच्छता के साथ-साथ सैनिटाइजेशन का भी काम अधिक किया जाए. सीएम के निर्देश पर अमल किया जा रहा है.