उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'बेटियों के साथ नहीं होने देंगी भेदभाव' - 'Our daughter, our pride'

यूपी के हाथरस में राष्ट्रीय बालिका दिसव पर बालिकाओं को जन्म देने वाली माताओं को नगर पालिका परिषद के चेयरमैन ने सम्मानित किया. सम्मान पाने वाली महिलाओं ने कहा कि वह अपनी बेटियों के साथ किसी तरह का कोई भेद-भाव नहीं करेंगी.

हाथरस.
हाथरस.

By

Published : Jan 25, 2021, 2:55 AM IST

हाथरसः राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर जिले भर में कई कार्यक्रम आयोजित हुए हैं. वहीं उन माताओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने आज के दिन बच्चियों को जन्म दिया. हाथरस नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने बागला जिला अस्पताल में बच्चियों को जन्म देने वाली माताओं को 'हमारी बेटी, हमारा अभिमान' का सर्टिफिकेट देने के साथ ही गुलदस्ता और मेवा, मिठाई देकर सम्मानित किया.

अपनी बेटियों के साथ नहीं होने देंगे भेदभाव
बच्चियों को जन्म देने वाली माताओं ने कहा कि वह बेटे और बेटियों में किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं करेंगी और ना ही किसी और को करने देंगी. अपनी बेटियों को जैसे बेटों को पालती हैं उसी तरह से उनका लालन-पालन करेंगी. इस मौके पर जिला अस्पताल के स्टाफ के साथ सीएमएस डॉ.उपेंद्र गोयल 'बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ' की संयोजिका शालनी पाठक आदि मौजूद रहीं.

नारियों को सम्मान देने के साथ देश बढ़ रहा है आगे
नगर पालिका के चेयरमैन ने कहा कि पीएम द्वारा नारी सशक्तिकरण,महिला कल्याण के लिए 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ'के जो कार्यक्रम किए जा रहे हैं. उसमें हमारे द्वारा 'हमारी बेटी,हमारा अभिमान' के तहत जितनी भी हमारे नगर में बालिका जन्म लेती हैं उनका सब का स्वागत सम्मान हम उनके घर जाकर करते हैं. उन्होंने कहा कि हम विश्वास दिलाना चाहते हैं कि देश नारियों का सम्मान करते हुए आगे बढ़ रहा है. नारियां किसी से पीछे नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details