उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: शराब के नशे में मां ने की 6 साल की बेटी की पिटाई - हाथरस ताजा खबर

यूपी के हाथरस में एक मां ने अपनी 6 साल की मासूम बेटी की बेरहमी से पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची की मां को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. पुलिस ने बताया कि मां ने शराब के नशे में मासूम से मारपीट की थी.

etv bharat
शराब के नशे में मां ने की 6 साल की बेटी की पिटाई.

By

Published : Feb 19, 2020, 10:54 PM IST

हाथरस: जिले के कस्बा हाथरस जंक्शन में एक मां ने अपनी 6 साल की मासूम बेटी की बेरहमी से पिटाई कर दी. मासूम की चीख पुकार पर पहुंचे पड़ोसियों ने बच्ची को बचाया. मामला कस्बा की हनुमान गली का है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची की मां को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. एएसपी ने बताया कि महिला ने शराब के नशे में मासूम से मारपीट की थी.

शराब के नशे में मां ने की 6 साल की बेटी की पिटाई.
  • पूरा मामला हाथरस जंक्शन कस्बे के हनुमान गली का है.
  • यहां शराब के नशे में मां ने अपनी मासूम 6 साल की बेटी की बेरहमी से पिटाई कर दी.
  • आस-पड़ोस के लोगों ने घर पहुंचकर बच्ची को मां के चंगुल से छुड़ाया.
  • सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को थाने ले गई.

इसे भी पढ़ें-हाथरस: गांव के युवक ने आठ साल की मासूम से किया दुष्कर्म

मारपीट करने की सूचना पिता ने ही पुलिस को दी थी. सूचना पर पुलिस मां को थाने ले आई थी. पता चला कि मां ने शराब के नशे में बेटी के साथ मारपीट की है. पति द्वारा आश्वासन देने के बाद महिला को छोड़ दिया गया है.
-सिद्धार्थ वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details