हाथरस: जिले के कस्बा हाथरस जंक्शन में एक मां ने अपनी 6 साल की मासूम बेटी की बेरहमी से पिटाई कर दी. मासूम की चीख पुकार पर पहुंचे पड़ोसियों ने बच्ची को बचाया. मामला कस्बा की हनुमान गली का है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची की मां को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. एएसपी ने बताया कि महिला ने शराब के नशे में मासूम से मारपीट की थी.
- पूरा मामला हाथरस जंक्शन कस्बे के हनुमान गली का है.
- यहां शराब के नशे में मां ने अपनी मासूम 6 साल की बेटी की बेरहमी से पिटाई कर दी.
- आस-पड़ोस के लोगों ने घर पहुंचकर बच्ची को मां के चंगुल से छुड़ाया.
- सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को थाने ले गई.