उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा धरातल पर काम करती तो शायद हम सत्ता में न होते: धर्मवीर प्रजापति - Uttar Pradesh number one in India

प्रदेश के कारागार और होमगार्ड राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने प्रदेश सरकार के 100 दिन पूरे होने पर सरकार और जिलास्तरीय उपलब्धियों को गिनाया.

etv bharat
धर्मवीर प्रजापति

By

Published : Jul 11, 2022, 7:17 PM IST

हाथरस: प्रदेश के कारागार और होमगार्ड राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने प्रदेश सरकार के 100 दिन पूरे होने पर सरकार और जिलास्तरीय उपलब्धियों को गिनाया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यदि आजम खान और समाजवादी पार्टी धरातल पर काम करती तो हो सकता था कि हम सत्ता में न आते.

बकरीद के मौके पर आजम खान द्वारा सरकारी संस्था के दम तोड़ने, उनका जायज और नाजायज इस्तेमाल होने के बयान पर मंत्री ने कहा कि आजम खान और सपा धरातल पर काम करती तो हो सकता है कि हम सत्ता में न आते. केवल भ्रष्टाचार के रूप में उन्होंने उत्तर प्रदेश में काम किया है. शोषण, जमीन और खेत पर कब्जा किया गया. जनता सपा की नीतियों से पीड़ित होकर हमें सत्ता में लाई थी. दोबारा उत्तर प्रदेश की जनता ने हमें आशीर्वाद दिया है इससे बड़ा उदाहरण कोई हो नहीं सकता.

धर्मवीर प्रजापति

इसे भी पढ़ेंःबढ़ती जनसंख्या पर सीएम योगी ने दिया बड़ा बयान...पढ़िए क्या कहा
एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले 5 साल सीएम योगी के नेतृत्व में जो सरकार चल रही है और केंद्र में पीएम मोदी की सरकार का दूसरा कार्यकाल है जो आपने भी देखा होगा हम भी देख रहे हैं. इन सरकारों के नेतृत्व में सड़कों के मामले में उत्तर प्रदेश भारत में नंबर वन पर है. अब जहां कही भी सड़क खराब है, उन जगह पर सड़क बनेंगी.

चिकित्सा व्यवस्था के बारे में मंत्री ने कहा है कि कही कई कमी है, मशीनरी की यदि कमी है तो उन सब पर हम काम करेंगे. इस मौके पर सदर विधायक अंजुला माहौर, सिकंदराराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, नगरपालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य डीएम रमेश रंजन, सीडीओ साहित्य प्रकाश मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details