उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: चोरी के 42 मोबाइल के साथ दो युवक गिरफ्तार - हाथरस की खबर

यूपी के हाथरस में पुलिस ने दो मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी के 42 मोबाइल बरामद किए हैं.

दो युवक गिरफ्तार.

By

Published : Nov 24, 2019, 10:52 PM IST

हाथरस: मामला गेट कोतवाली इलाके में नगला भूरा रोड पर बाबुलनाथ मंदिर के पास का है. जहां पुलिस ने चेंकिग अभियान के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गेट पुलिस और एसओजी टीम ने इनके पास से चोरी के 42 मोबाइल बरामद किए हैं. पकड़े गए दोनों युवक इन मोबाइलों को बेचने के लिए दूसरे जनपद भागने की तैयारी में थे. पुलिस से पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे यहां से मोबाइल चुराकर दूसरे जिलों में बेचने का काम करते हैं.

जानकारी देते सीओ सदर.

दो मोबाइल चोर गिरफ्तार

  • रविवार दोपहर पुलिस विशेष चेकिंग अभियान चला रही थी.
  • चेकिंग के दौरान पुलिस और एसओजी की टीम ने दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 42 चोरी के मोबाइल बरामद किए हैं.
  • गिरफ्तार किए गए युवकों के नाम जमील और खलील हैं, जो कि हाथरस शहर के रहने वाले हैं.
  • पुलिस ने जमील के पास से 24 और खलील के पास से 18 चोरी के मोबाइल बरामद किए हैं.
  • पुलिस के मुताबिक दोनों युवक पहले से ही कई मामलों में वांछित हैं.

दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. जिसमें पुलिस और एसओजी की टीम ने जमील और खलील नाम के दो युवकों को गिरफ्तार कर इनके पास से 42 चोरी के मोबाइल बरामद किए हैं. ये युवक इन मोबाइलों को बेचने के लिए दूसरे जिले जाने की तैयारी में थे.
-राम शब्द यादव, सीओ सदर

ABOUT THE AUTHOR

...view details