हाथरस:मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं को लुभाने के लिए कुछ आदर्श बूथ बनाए गए हैं. हाथरस के बागला कॉलेज का बूथ भी इनमें से एक है. इस बूथ पर सेल्फी प्वॉइंट बनाया गया है, लेकिन लोग यहां सेल्फी नहीं ले पा रहे हैं. दरअसल मतदान केंद्रों पर मोबाइल ले जाना मना है, जिसके चलते लोग इन सेल्फी प्वाइंट्स का लोग लुत्फ नहीं ले पा रहे हैं.
...ये कैसा सेल्फी प्वॉइंट ! जहां मोबाइल ले जाना मना है - सेल्फी प्वॉइंट
हाथरस में कुछ मतदान केंद्रों पर सेल्फी प्वॉइंट बनाया गया है, लेकिन उन मतदान केंद्र पर मोबाइल ले जाना मना है. इस वजह से मतदान करने आए लोग खासा नाराज दिखे.
सेल्फी प्वॉइंट पर मोबाइल की अनुमति नहीं
मतदान करने आए लोगों ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि वे बड़े उत्साह के साथ यहां आए थे कि वोट डालने के बाद सेल्फी लेंगे, लेकिन उन्हें मोबाइल अंदर नहीं ले जाने दिया जा रहा है. वहीं मोबाइल साथ न ले जाने दिए जाने से लोग निराश दिखे. दरअसल सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है.