उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस में बदमाशों से गांव में बोला धावा, पुलिस के खिलाफ ग्रामीणों में रोष - किसान की तीन भैंसों को चोरी

हाथरस में एक किसान की भैंस चोरी करने आए बदमाशों से गांव में हड़कंप मच गया. बदमाश भैंसों को ले जाने की फिराक में थे. लेकिन, गांव में लोगों के जागने से बदमाश फरार हो गए.

Etv Bharat
हाथरस में भैंस चोरी

By

Published : Sep 11, 2022, 10:06 AM IST

हाथरस: थाना मुरसान क्षेत्र के गांव नगला हीरा सिंह में शनिवार रात बदमाशों के आने से हड़कंप मच गया. बदमाश एक किसान की तीन भैंसों को चोरी कर ले जा रहे थे. तभी गांव में जगार होने पर बदमाशों ने पड़ोसी युवक को तमंचे से डराया. गांव वालों को आता देखकर आरोपी फरार हो गए.

गांव नगला हीरा सिंह में शनिवार रात बदमाशों के आने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बदमाशों ने एक किसान मुकेश की तीन भैंसों को खोल दिया था. आरोपी इन्हें ले जाने की फिराक में थे. तभी गांव में लोग जाग गए. गांव में बदमाश आने की जानकारी पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए. सूचना मिलने पर थाना मुरसान के एक एसआई भी मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों का कहना है कि शनिवार रात बदमाशों ने गांव की बिजली सप्लाई को पूरी तरह से बंद कर दिया था.

ग्रामीणों ने दी जानकारी.

बिजली सप्लाई बंद करने के बाद उन्होंने मुकेश की तीन भैंसों को खोल लिया. तभी पड़ोसी ने एक बदमाश को छत से उतरते हुए देख लिया. यह देख उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. बदमाशों ने उसे तमंचा दिखाकर डराया और धमकाया. बदमाशों के आने की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए.

इसे भी पढ़े-आगरा में बाड़े से भैंस चोरी, CCTV में कैद हुए चोर

मुकेश कुमार ने बताया कि वह ट्यूबेल पर गया हुआ था. उसकी मां दूसरे प्लॉट पर थी. तभी गांव में आवाज लगी तो मैं भागा. पता चला कि मेरी तीन भैंस खुल गई हैं. वहीं, गांव के योगेंद्र सिंह ने बताया कि गांव में पिछले 8 दिनों से बदमाश रोजाना आ रहे हैं. इसके चलते गांव के सभी लोग परेशान हैं. आज बदमाश मुकेश की 3 भैंस ले जाने की फिराक में थे. गांव वालों को देखकर बदमाश भाग गए. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि बदमाशों पर शिकंजा कसा जाए. आए दिन गांव में बदमाशों के आ धमकने से ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ काफी रोष है.

यह भी पढ़े-विधायक के फार्म हाउस में घुस चोरों ने इलेक्ट्रानिक की दुकान से पार किया लाखों का माल

ABOUT THE AUTHOR

...view details