हाथरसःप्रदेश सरकार अपराधों पर लगाम लगाने के लिए तमाम प्रयास कर रही है, लेकिन फिर भी घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के लाला डिग्गी इलाके का है, जहां कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी और फरार हो गए. जब स्थानीय लोगों को मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.
युवक को किया गया रेफर
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घायल युवक शहर की सादा बादियान गली का रहने वाला है, जिसका नाम विनय है.