उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: बेखौफ बदमाशों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर - सदर कोतवाली क्षेत्र

यूपी के हाथरस जिले में अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी और फरार हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया., जहां े उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गोली लगने से घायल अवस्था में मिला युवक
गोली लगने से घायल अवस्था में मिला युवक

By

Published : Mar 22, 2020, 5:31 AM IST

हाथरसःप्रदेश सरकार अपराधों पर लगाम लगाने के लिए तमाम प्रयास कर रही है, लेकिन फिर भी घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के लाला डिग्गी इलाके का है, जहां कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी और फरार हो गए. जब स्थानीय लोगों को मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.

घायल अवस्था में मिला युवक.

युवक को किया गया रेफर
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घायल युवक शहर की सादा बादियान गली का रहने वाला है, जिसका नाम विनय है.

फिलहाल, युवक को गोली किसके द्वारा व किस कारण से लगी है, इसका अभी कोई पता नहीं चल पाया है. वहीं मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: हाथरसः कोरोना वायरस का कहर, वृद्धा को कराया भर्ती

युवक को पुलिस गंभीर हालत में लेकर आई थी. उसके सीने में बाएं तरफ नीचे की ओर गोली लगी है. युवक की हालत बेहद गंभीर थी, इसलिए हमने प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
-डॉ. महावीर, चिकित्सक, जिला अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details