हाथरस :उत्तर मध्य रेलवे के दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन पर सासनी रेलवे स्टेशन के निकट दो बदमाश ब्रेकयान में चढ़ गए. तमंचे के बल पर उन्होंने मालगाड़ी के गार्ड को लूट लिया. जीआरपी और आरपीएफ मामले की जांच कर रही है. घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है.
सासनी स्टेशन के अधीक्षक सीएम कुलश्रेष्ठ ने बताया कि गुरुवार की रात 12 बजे के आसपास दिल्ली की तरफ जा रही मानसून स्पेशल मालगाड़ी की स्पीड सासनी रेलवे स्टेशन के पास धीमी हो गई. इसके बाद दो बदमाश ब्रेकयान में चढ़ गए. ब्रेकयान में घुसने के बाद दोनों बदमाशों ने ट्रेन में तैनात गार्ड अरविंद कुमार पर तमंचा तानकर जानकारी करनी चाही कि मालगाड़ी में क्या माल लदा है. गार्ड के अनभिज्ञता जाहिर करने पर उसकी जेब में रखे करीब दो हजार रुपए लूटकर ले गए. बदमाशों ने घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.