उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से बच्ची की मौत

हाथरस जिले के हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र में एक झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से डेढ़ साल की बच्ची की मौत हो गई. पीड़ित परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है.

hathras news
hathras news

By

Published : Jan 21, 2021, 8:31 PM IST

हाथरस: हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र में इगलास रोड पर स्थित एक झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से डेढ़ साल की बच्ची की मौत हो गई. बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. बाद में बच्ची के शव को लेकर हाथरस गेट कोतवाली पहुंचे. पुलिस तहरीर मिलने के बाद मामले की छानबीन में जुट गई है.

झोलाछाप के इलाज से बच्ची की मौत
इगलास कोतवाली क्षेत्र के अखैपुर गांव निवासी सुरेश की डेढ़ साल की बेटी कल्लू को बोलने में परेशानी थी, जिसे लेकर वह और उसकी पत्नी गुरुवार को हाथरस गेट कोतवाली इलाके के इगलास अड्डा स्थित एक झोलाछाप डॉक्टर के पास पहुंचे, जहां पर उसने बच्ची के तुतना बताया और काट दिया. इसके बाद बच्ची के मुंह से खून बहने लगा और बच्ची तड़पने लगी. झोलाछाप ने इस दौरान बच्ची के दो इंजेक्शन लगाए, लेकिन कुछ देर बाद बच्ची की मौत हो गई. बच्ची के पिता का आरोप है कि डॉक्टर से जब उसने पूछा था कि कोई परेशानी तो नहीं होगी तो उसने मना किया था.

परिवार के लोग शव लेकर पहुंचे कोतवाली
बच्ची की मौत के बाद परिवार के लोगों ने पहले तो झोलाछाप के यहां हंगामा काटा, उसके बाद बच्ची के शव को लेकर कोतवाली पहुंचे, जहां पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details