उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीन युवकों पर गैंगरेप का आरोप, एसपी से लगाई गुहार - hathras news

हाथरस में एक किशोरी ने तीन युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. गुरुवार को पीड़िता अपने परिजनों के साथ एसपी ऑफिस पहुंची और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

तीन युवकों पर गैंगरेप का आरोप
तीन युवकों पर गैंगरेप का आरोप

By

Published : Apr 1, 2021, 9:35 PM IST

हाथरस: जिले की हाथरस जंक्शन कोतवली इलाके के एक गांव की किशोरी ने तीन युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. पीड़िता ने स्थनीय पुलिस पर सुनवाई न करने का भी आरोप लगाया है. गुरुवार को पीड़िता अपने परिजनों के साथ एसपी ऑफिस पहुंची और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

तीन युवकों पर रेप का आरोप

जंक्शन क्षेत्र के एक गांव की किशोरी का आरोप है कि 29 मार्च की दोपहर को करीब दो बजे वह खेत में शौच करने के लिए गई थी. इसी दौरान वहां पर पहले से मौजूद दूसरे गांव के दो नामजद और एक अन्य व्यक्ति ने उसे दबोच और इसे बेहोश कर दिया. बेहोश होने के बाद आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद उसे गांव के पास छोड़ कर फरार हो गए. घर पहुंच कर किशोरी ने परिजनों को पूरे घटना की जानकारी दी.

पीड़िता अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची तो स्थानीय पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की, जिस पर पीड़िता अपने परिवार और गांव के कुछ लोगों के साथ गुरुवार को एसपी दफ्तर पहुंची और घटना की पूरी जानकारी दी. एसपी ने किशोरी और उसके परिवार को जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है.

पुलिस शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है. एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि "लड़की के एक आरोपी से पहले से ही संबंध हैं. वह उसके साथ अपनी मर्जी से गई थी. यह बात उसने अपने रिकार्डेड बयान में कही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details