हाथरस: सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं. प्रदेश के हाथरस जिले में एक नाबालिग बच्चे को तीन युवक पकड़कर ले गए. बच्चे ने जैसे तैसे करके अपनी जान बचाई और युवकों के चंगुल से बच निकला. इस घटना के बाद बाकी युवकों में से एक ने अस्पताल के अंदर पहुंचकर बच्चे की मां से मारपीट की. अस्पताल में काफी देर तक जमकर बवाल हुआ पुलिस के आने के बाद ही मामला शांत हुआ.
सीएमएस ने बताया कि कोई हंगामा करे, हमारे ऊपर किसी तरह के गलत काम का दबाव बनाता है तो हम पुलिस को बुलाते हैं. अस्पताल में किसी भी तरह की कोई सिक्योरिटी न होने की वजह से कभी भी किसी भी समय हमला हो सकता है.
- अस्पताल की इमरजेंसी से नाबालिग बच्चे को पकड़कर ले गए तीन युवक.
- कभी भी किसी वक्त हो सकती है अनकही घटना.
- हाथरस जिले के अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे.
- अस्पताल में सिक्योरिटी न होने से कभी भी किसी भी समय हो सकता है हमला.
- लोगों को खुद ही करनी होगी आत्मसुरक्षा.