हाथरसः शहर के नया गंज चौराहे पर जैन मंदिर के सामने नगर पालिका द्वारा बनवाए गए कीर्ति स्तंभ के लोकार्पण किया गया. इस मौके पर प्रदेश के उच्च शिक्षा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने शिक्षा को रोजगार, संस्कार और तकनीकी से जोड़ना मूल मंत्र बताया. उन्होंने कहा कि इसी में रोजगार का विषय भी आता है.
इस मौके पर नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा द्वारा हाथरस के एमजी पॉलिटेक्निक को इंजीनियरिंग कॉलेज बनाए जाने के प्रस्ताव पर मंत्री ने कहा कि यह प्रावैधिक शिक्षा का काम है. उन्होंने कहा कि मैं प्राविधिक शिक्षा मंत्री से इस बारे में बात करूंगा और आपकी तरफ से हाथरस की भावनाओं को अवगत भी करा दूंगा.