उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Submersible Pump से हो रहा है बहुत नुकसानः राज्यमंत्री असीम अरूण - Aseem Arun inaugurated Amrit Sarovar in Hathras

राज्यमंत्री असीम अरुण (Minister of State Aseem Arun) ने सोमवार को हाथरस में अमृत सरोवर (Amrit Sarovar in Hathras) का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने अमृत सरोवर में काम करने वाले मजदूरों को सम्मानित कर उनके साथ फोटो भी खिंचवायी.

Amrit Sarovar in Hathras
राज्यमंत्री असीम अरुण

By

Published : Mar 14, 2023, 9:03 AM IST

हाथरस में अमृत सरोवर का लोकार्पण करते राज्यमंत्री असीम अरुण

हाथरसः राज्यमंत्री असीम अरुण सोमवार को जिले के सासनी ब्लॉक के गांव सलेमपुर पहुंचे. यहां उन्होंने अमृत सरोवर का लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस तरह के सरोवर और वाटर रिचार्ज की योजना से जलस्तर ऊपर आएगा. वहीं, सबमर्सिबल तकनीक को लेकर राज्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत आसान चीज है. लेकिन, इससे बहुत नुकसान हो रहा है. जमीन से केवल उतना ही पानी निकालना चाहिए, जितने की जरूरत है. लोकार्पण कार्यक्रम के बाद मंत्री ने मुरसान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया. साथ ही जिले के अन्य कार्यक्रमों भी भाग लिया.

कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोंधित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि, 'जो पुराने सुंदर सरोवर हुआ करते थे, वह खराब हो रहे थे. नए सरोवरों की जरूरत थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक योजना दी, जिसमें गांव के सभी लोग ने मिलकर अपने-अपने सरोवरों को ठीक किया है. इसका उदाहरण सलेमपुर गांव का यह सरोवर है. पिछले साल 1 मई को इसका काम शुरू हुआ था. मुझे भी यहां श्रमदान करने का मौका मिला था. अब 10 महीने हो चुके हैं और सरोवर बनकर तैयार है. इसका काम अभी पूरा नहीं हुआ है. हमें इसे अभी और हरा भरा करना है. बच्चों के लिए झूले लगवाने हैं, ताकि आने वाले 6 महीने में यह सरोवर अच्छा रूप ले ले.'

राज्यमंत्री ने आगे कहा कि 'गांव और आसपास के लोगों के लिए यह सरोवर दर्शनीय स्थल बने. सुबह-शाम लोग व्यायाम के लिए आए. ध्यान प्राणायाम करें. ऐसी व्यवस्था हमारे गांव को किसी भी शहर से ज्यादा सुंदर और ज्यादा शीतल बनाती है. ऐसे अमृत सरोवर का पूरे देश में बन रहे हैं. इसमें हम सबको और आगे बढ़ कर हिस्सा लेना होगा.' लोकापर्ण कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री ने बताया कि जो अमृत सरोवर योजना है या जो वाटर रिचार्जिंग करने की योजना है. यह इसलिए ही है कि जब बारिश होती है तो पानी का संचय कर सकें, न कि वह बह जाए. इससे हमारा जलस्तर भी ऊपर आएगा.

हाथरस दौरे पर आए राज्यमंत्री असीम अरुण ने गांव सलेमपुर में अमृत सरोवर का विधिवत पूजा-अर्चना और फीता काटकर लोकार्पण किया. इस मौके पर विधायक अंजुला सिंह माहौर, वीरेंद्र सिंह, जिलाधिकारी अर्चना वर्मा, सीडीओ साहित्य प्रकाश मिश्रा आदि ने उनका स्वागत किया. मंत्री ने अमृत सरोवर में काम करने वाले नरेगा मजदूरों को सम्मानित किया और उनके साथ फोटो भी खिंचवायी.

ये भी पढ़ेंःमहोबा को मंत्री नितिन गडकरी ने दी 3500 करोड़ की सौगात, बोले- यूपी में जल्द अमेरिका जैसी सड़कें होंगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details