हाथरसः राज्यमंत्री असीम अरुण सोमवार को जिले के सासनी ब्लॉक के गांव सलेमपुर पहुंचे. यहां उन्होंने अमृत सरोवर का लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस तरह के सरोवर और वाटर रिचार्ज की योजना से जलस्तर ऊपर आएगा. वहीं, सबमर्सिबल तकनीक को लेकर राज्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत आसान चीज है. लेकिन, इससे बहुत नुकसान हो रहा है. जमीन से केवल उतना ही पानी निकालना चाहिए, जितने की जरूरत है. लोकार्पण कार्यक्रम के बाद मंत्री ने मुरसान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया. साथ ही जिले के अन्य कार्यक्रमों भी भाग लिया.
कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोंधित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि, 'जो पुराने सुंदर सरोवर हुआ करते थे, वह खराब हो रहे थे. नए सरोवरों की जरूरत थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक योजना दी, जिसमें गांव के सभी लोग ने मिलकर अपने-अपने सरोवरों को ठीक किया है. इसका उदाहरण सलेमपुर गांव का यह सरोवर है. पिछले साल 1 मई को इसका काम शुरू हुआ था. मुझे भी यहां श्रमदान करने का मौका मिला था. अब 10 महीने हो चुके हैं और सरोवर बनकर तैयार है. इसका काम अभी पूरा नहीं हुआ है. हमें इसे अभी और हरा भरा करना है. बच्चों के लिए झूले लगवाने हैं, ताकि आने वाले 6 महीने में यह सरोवर अच्छा रूप ले ले.'