हाथरसः आगरा-अलीगढ़ और मथुरा-बरेली को जोड़ने वाला हाथरस तालाब चौराहा क्रॉसिंग पर अक्सर जाम लगा रहता था. लोग घंटों जाम में फंस जाया करते थे. लेकिन अब रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर ब्रिज बनकर तैयार है. जिसका उद्घाटन बुधवार को मंत्री भूपेंद्र सिंह करेंगे. ब्रिज का आवागमन बुधवार को शुरू होने से लोगों को जाम से निजात मिलेगी. इसके साथ ही आगरा-अलीगढ़ की ओर जाने वाले यात्रियों को बस के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा.
आगरा-अलीगढ़ और मथुरा-बरेली को जोड़ने वाली इस तालाब क्रॉसिंग पर अक्सर जाम लगा रहता था. लोग घंटो जाम में फस जाया करते थे. इतना ही नहीं पैदल निकलना भी लोगों का मुश्किल हो जाता था. सालों के इंतजार के बाद अब जाकर आगरा-अलीगढ़ की रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर ब्रिज बनकर तैयार हो चुका है. बुधवार को इस पुल का उद्घाटन मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी करेंगे. इस ब्रिज के शुरू हो जाने से आम लोगों को तालाब चौराहे पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिल जाएगी. यात्रियों को भी आगरा-अलीगढ़ ,मेरठ जैसे शहरों की तरफ जाने के लिए भी शहर में ही बस मिलने की उम्मीद है. अब तक इन शहरों को जाने वाले लोगों को बाईपास तक जाना पड़ता था. रात में महिलाओं और परिवार के साथ बाईपास तक जाना-आना बेहद मुश्किल भरा था.
पुल पर सेल्फी ली है जो एकदम मस्त आ रही है
पुल के बनकर तैयार होने पर लोग इसके ऊपर पहुंच कर उसका पूरा आनंद ले रहे हैं. कुछ टहलने आ रहे हैं तो कुछ इस पुल पर साइकिल दौड़ा रहे हैं, तो कुछ सेल्फी भी ले रहे हैं. लोग इस पुल की तारीफ करने से नहीं चूक रहे हैं. लोग कहते हैं कि बहुत अच्छा पुल बना है. एक किशोर अरहान खान ने बताया कि इस पुल पर घूमने में मजा आ रहा है. इसका उद्घाटन होगा तो और अच्छा लगेगा. उसने इस पर सेल्फी भी ली है. वहीं दूसरे युवक ईशान कश्यप ने बताया कि पुल एकदम बढ़िया है, मजा आ रहा है सेल्फी ली है, जो एकदम मस्त आ रही है. उसने कहा ऐसा पुल कहीं और नहीं बना है.