हाथरस: उत्तर प्रदेश सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर कलेक्ट्रेट परिसर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इसमें उत्तर प्रदेश सरकार और भारत सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई. जिले के प्रभारी मंत्री व उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने अधिकारियों व पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता करते हुए सरकार की तीन साल की उपलब्धियों को गिनाया.
जिला अस्पताल की समस्याओं को लेकर भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि पुरानी सरकारों के बनने के बाद बिल्डिंगों का निर्माण कर दिया गया. हमारे पास प्रशिक्षित डॉक्टर नहीं है. आज की स्थिति यह है कि हम लोगों ने पारदर्शी व्यवस्था लागू की है. मेडिकल कॉलेज को लेकर जो पुराने मेडिकल कॉलेज थे उस में एमबीबीएस की सीटें बढ़ाने का काम किया है. प्रशिक्षित डॉक्टर होंगे तभी उनकी नियुक्ति की जाएगी. हम लोग प्रशिक्षण की व्यवस्था कर रहे हैं.