उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यमंत्री अनूप प्रधान ने किया अमृत सरोवर का लोकार्पण, कहा- जरूरत के हिसाब से खर्च करें पानी - हाथरस में राज्यमंत्री अनूप प्रधान

स्वतंत्रता दिवस के अवसर राजस्व राज्यमंत्री अनूप प्रधान में हाथरस जिले में अमृत सरोवर का लोकार्पण किया. उन्होंने यहां में ध्वजारोहण के साथ ही साथ पौधरोपण भी किया.

etv bharat
अमृत सरोवर का लोकार्पण

By

Published : Aug 15, 2022, 9:21 PM IST

हाथरसःस्वतंत्रता दिवस के अवसर राजस्व राज्यमंत्री अनूप प्रधान मुरसान विकास खंड की गुमानपुर ग्राम पंचायत पहुंचे. यहां उन्होंने पीएम मोदी की महत्वकांक्षी अमृत सरोवर योजना के तहत विधि-विधान से पूजा-अर्चना के साथ विशाल अमृत सरोवर का लोकार्पण किया. उन्होंने गांव में ध्वजारोहण के साथ ही साथ पौधरोपण भी किया. इस मौके पर उनके साथ सीडीओ साहित्य प्रकाश मिश्रा व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

राजस्व राज्यमंत्री अनूप प्रधान ने बताया कि अमृत सरोवर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका आज वह उद्घाटन करने आए हैं. उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर से जल का स्तर नीचे जा रहा है वह अब मेंटेन होगा. साथ ही साथ गांव वालों की पानी की जरूरत पूरी होंगी. मंत्री ने लोगों से जल का दोहन न करने की अपील की. उन्होंने कहा कि जल जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए उतना ही जल का प्रयोग करें, जितनी जरूरत हो.

पढ़ेंः मुजफ्फरनगर में राकेश टिकैत ने तिरंगा ट्रैक्टर परेड निकालकर मनाया आजादी का जश्न

राज्यमंत्री अनूप प्रधान ने कहा कि लगातार गिरते जल स्तर को देखते हुए भी यह योजना काफी महत्वपूर्ण है. लोगों को भी जल संरक्षण के लिए जागरूक करने की जरूरत है ताकि गिरते जल स्तर को रोका जा सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details