हाथरसःस्वतंत्रता दिवस के अवसर राजस्व राज्यमंत्री अनूप प्रधान मुरसान विकास खंड की गुमानपुर ग्राम पंचायत पहुंचे. यहां उन्होंने पीएम मोदी की महत्वकांक्षी अमृत सरोवर योजना के तहत विधि-विधान से पूजा-अर्चना के साथ विशाल अमृत सरोवर का लोकार्पण किया. उन्होंने गांव में ध्वजारोहण के साथ ही साथ पौधरोपण भी किया. इस मौके पर उनके साथ सीडीओ साहित्य प्रकाश मिश्रा व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
राजस्व राज्यमंत्री अनूप प्रधान ने बताया कि अमृत सरोवर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका आज वह उद्घाटन करने आए हैं. उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर से जल का स्तर नीचे जा रहा है वह अब मेंटेन होगा. साथ ही साथ गांव वालों की पानी की जरूरत पूरी होंगी. मंत्री ने लोगों से जल का दोहन न करने की अपील की. उन्होंने कहा कि जल जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए उतना ही जल का प्रयोग करें, जितनी जरूरत हो.