उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: दबंगों के डर से गांव से पलायन को मजबूर परिवार - हाथरस समाचार

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में दबंगों के कहर से 4 परिवार गांव से पलायन करने को मजबूर हो गए. वहीं गांव में बचे पांचवें परिवार के साथ दबंगों ने मारपीट की और उन्हें गांव से भाग जाने की धमकी दी. पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है.

हाथरस में पलायन

By

Published : Aug 3, 2019, 11:54 PM IST

हाथरस:जिले के हसायन थाना क्षेत्र के हैदलपुर गांव में दबंगई का मामला सामने आया है. यहां कुछ दबंगों ने अंधविश्वास में आकर एक परिवार पर हमला बोल दिया और परिवार के सदस्यों को लाठी-डंडों से जमकर पीटा. इसमें परिवार के कई सदस्य घायल हो गए. दबंगों ने पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी, जिससे पीड़ित परिवार दहशत में है.

गांव के लगभग 5 परिवारों पर दबंगों ने अपना कहर बरपाया है, जिसमें से चार परिवार फिलहाल गांव से पलायन कर गए हैं. वहीं गांव में बचे एक परिवार के लोगों से शनिवार को फिर दबंगों ने मारपीट की. पीड़ित परिवार का आरोप है कि उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई, लेकिन पुलिस इस मामले में तत्परता नहीं दिखा रही है और पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

4 परिवारों ने गांवों से किया पलायन.

पीड़ित परिवार ने लगाए आरोप

  • हैदलपुर गांव में कुछ दबंगों ने पीड़ित परिवारों पर झाड़-फूंक और टोना टोटका का आरोप लगाया.
  • इसके बाद दबंगों ने परिवार के सदस्यों से गाली गलौज की.
  • पीड़ित परिवार का आरोप है कि जब उन्होंने किया तो दबंगों ने परिवार के सदस्यों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की.
  • पीड़ित परिवार का आरोप है कि इसके बाद दबंगों ने उन्हें गांव से भाग जाने की धमकी दी.
  • दबंगों के डर से इसके पहले 4 परिवार गांव से पलायन कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details