उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: प्रवासी मजदूरों के लिए वरदान साबित हो रहा मनरेगा - हाथरस खबर

हाथरस जिले में मनरेगा के माध्यम से प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है और इसी के माध्यम से मजदूरों को रोजगार के बारे में जानकारी दी जा रही है.

hathras news
प्रवासी मजदूरों के लिए वरदान साबित हो रहा मनरेगा

By

Published : May 29, 2020, 2:57 PM IST

हाथरस: जिले में प्रवासी मजदूरों के लिए शासन के निर्देश पर मनरेगा सेल में कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है. ब्लॉक पर बने कंट्रोल रूम में प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिए जाने के बारे में जानकारी दी जा रही है. इस योजना का लाभ प्रवासी मजदूर उठा रहे हैं.

प्रवासी मजदूरों के लिए वरदान साबित हो रहा मनरेगा
जिले में बनाए गए कंट्रोल रूम के जरिए प्रवासी मजदूरों को रोजगार संबंधी जानकारी दी जा रही है. प्रवासी मजदूर गांव में पहुंचते ही कंट्रोल रूम को उनके आने व नए जॉब कार्ड बनवाने की सूचना दे रहे हैं. इसके बाद दो-तीन दिन के अंदर नया जॉब कार्ड जारी कर, इन्हें रोजगार मुहैया कराया जा रहा है. परियोजना निदेशक ए.के. मिश्रा ने बताया कि जिले में आने वाले हर प्रवासी मजदूरों को मनरेगा के तहत कार्य दिए जाने का लक्ष्य है. जो भी प्रवासी मजदूर गांव में आने पर काम की डिमांड कर रहे हैं, उन्हें काम दिया जा रहा है और भुगतान भी तेजी से किया जा रहा है.लॉकडाउन में मिली छूट के बाद अन्य प्रांतों से आने वाले प्रवासी मजदूरों में से 8909 प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिया गया है. अब तक 26,779 लोगों को मनरेगा के तहत काम पर लगाया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details