उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरसः पीड़ित परिवार के यहां लगा मेटल डिटेक्टर और सीसीटीवी कैमरा

यूपी के हाथरस मामले में पीड़ित परिवार को प्रशासन हर तरह से सुरक्षा व्यवस्था देने की कोशिश कर रहा है. इसी क्रम में पीड़ित परिवार के यहां मेटल डिटेक्टर और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि परिवार की सहमति से इन्हें लगाया जा रहा है.

etv bharat
हाथरस पीड़ित के घर लगा मेटल डिटेक्टर और सीसीटीवी कैमरा.

By

Published : Oct 8, 2020, 3:13 AM IST

हाथरसः पीड़ित परिवार के यहां अभी तक सुरक्षा व्यवस्था में पुलिसकर्मी तैनात थे. इस परिवार की सहमति से सुरक्षा व्यवस्था को और चाक-चौबंद करने के लिए मेटल डिटेक्टर और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा कि इसका मकसद अंदर जाने वाले हर एक व्यक्ति की जांच हो सके. यदि कोई घर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश करने का प्रयास करे तो उसके बारे में तत्काल जानकारी मिल सके.

हाथरस पीड़ित के घर लगा मेटल डिटेक्टर और सीसीटीवी कैमरा.

अभी तक पीड़ित परिवार की सुरक्षा में उनके घर के आसपास भारी पुलिस बल तैनात करने के साथ ही परिवार के सदस्यों के साथ ही पुलिसकर्मी तैनात किए हुए थे. जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और चाक-चौबंद करने के लिए पीड़िता के घर के बाहर एक मेटल डिटेक्टर और सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि यहां सुरक्षा व्यवस्था शुरू से ही चाक चौबंद और पुख्ता रही है. उसे और सुदृढ़ करने के लिए परिवार की सहमति से मेटल डिटेक्टर लगाया गया है, ताकि अंदर जाने वाले व्यक्ति की जांच हो सके.

वहीं परिवार की सहमति से सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं. ताकि कोई भी घर में प्रवेश कर रहा हो उसका पूरा रिकॉर्ड दर्ज हो सके. उन्होंने यह भी कहा कि यदि अनाधिकृत रूप से प्रवेश करने का कोई प्रयास करे तो उसके बारे में तत्काल जानकारी प्राप्त हो सके. जाहिर है कि प्रशासन की इस व्यवस्था के बाद अनाधिकृत रूप से अंदर जाने से लोग बचेंगे. इससे जहां परिवार की सुरक्षा होगी, वहीं प्रशासन की निगाह में आने जाने वाले लोग भी होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details