उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह पर हुई बैठक

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह करने के संबंध में हाथरस जिले में स्वयं सेवक संघ के सभी संगठनों की बैठक हुई. जिसमें हाथरस जिल से 15 करोड़ रूपये एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया है.

स्वयं सेवक संघ की हुई बैठक.
स्वयं सेवक संघ की हुई बैठक.

By

Published : Dec 27, 2020, 9:30 PM IST

हाथरस: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह करने के लिए रविवार को स्वयं सेवक संघ के सभी संगठनों एक बैठक हुई. बैठक में जिले से 15 करोड़ रुपये एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया.

बैठक में विचार विमर्श किया गया कि कैसे प्रत्येक हिंदू परिवार का मंदिर निर्माण में कुछ न कुछ आर्थिक सहयोग मिले. यह धनराशि कैसे एकत्र होगी इस पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष, स्थानीय भाजपा विधायक, नगर पालिका व नगर पंचायत चेयरमैन आदि मौजूद रहें.

हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन आर्य ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर का भव्य निर्माण होना है. उसके लिए आवश्यक सामग्री पूरी करने के लिए संघ विचार परिवार के सभी संगठनों की समन्वय बैठक हुई. उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण के लिए मकर संक्रांति से लेकर बसंत पंचमी तक निश्चित धनराशि का जो लक्ष्य जिले को मिला है. उसके लिए हिंदू समाज के लोगों से आर्थिक सहयोग मिलेगा.


आर्थिक सहयोग देने को उत्साहित लोग
संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य व हाथरस जिले के पालिका अधिकारी अशोक अग्रवाल ने बताया की बैठक में मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह की योजना बनाई गई. उन्होंने बताया कि हिंदू समाज के प्रत्येक घर से मंदिर निर्माण के लिए सहयोग लिया जाएगा. इसके तहत 10 रुपये के कूपन से लेकर करोड़ों तक की धनराशि देने के लिए पूरे हिंदू समाज में उत्साह है. उन्होंने बताया कि हाथरस जिले को 15 करोड़ रुपये एकत्र करने का लक्ष्य मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details