हाथरस: रविवार को महागठबंधन के संभावित प्रत्याशी रामजीलाल सुमन ने कहा कि देश का प्रधानमंत्री वही बनेगा जिसको चौधरी अजीत सिंह, मायावती और अखिलेश चाहेंगे. इसके अलावा दूसरा कोई देश का प्रधानमंत्री नहीं बन सकता. उन्होंने अपने संबोधन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री पर भी तंज कसे.
'प्रधानमंत्री वही बनेगा जिसको चौधरी अजीत सिंह, मायावती और अखिलेश चाहेंगे' -रामजीलाल सुमन - pm modi
हाथरस में रविवार को सपा, बसपा और राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में सपा के प्रत्याशी रामजीलाल सुमन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा.
हाथरस की लोकसभा सीट गठबंधन में समाजवादी पार्टी के खाते में आई है. इस पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय सचिव रामजीलाल सुमन चुनाव लड़ेंगे. इसी कड़ी में गठबंधन के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ. इसमें तीनों दलों सपा, बसपा और राष्ट्रीय लोक दल के नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए.
सभी ने सपा प्रत्याशी रामजीलाल सुमन के पक्ष में माहौल बनाने की अपील की. अपने संबोधन में रामजी लाल सुमन ने कहा कि भाजपा के लोग गठबंधन के प्रधानमंत्री का नाम पूछते हैं लेकिन रामजीलाल का कहना है कि प्रधानमंत्री की कुर्सी का रास्ता उत्तर प्रदेश से निकलता है. रामजीलाल ने कहा कि देश का अगला प्रधानमंत्री वही बनेगा जिसको चौधरी अजीत सिंह, मायावती और अखिलेश यादव चाहेंगे.