हाथरस: जिले के सेंट फ्रांसिस इंटर कॉलेज में शनिवार को वार्षिक स्पोर्ट्स डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्व की 6 बार बॉक्सिंग चैंपियन रह चुकीं भारतीय महिला बॉक्सर मैरी कॉम पहुंचीं. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य अब 2020 में टोक्यो में होने वाले ओलंपिक में देश को गोल्ड मेडल दिलाना है.
टोक्यो ओलंपिक में देश लिए गोल्ड मेडल मेरा अगला लक्ष्य: मैरी कॉम - हाथरस में मैरी कॉम ने बच्चों का किया उत्साहवर्धन
यूपी के हाथरस में एक स्कूल में भारतीय महिला बॉक्सर मैरी कॉम पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य अब 2020 में टोक्यो में होने वाले ओलंपिक गेम्स में देश को गोल्ड मेडल दिलाना है.
मेहनत और लगन से पूरे होते हैं सपने
महिला बॉक्सर मैरी कॉम ने पौधे में पानी देने के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके बाद खेलों में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरण किए. इस अवसर पर मैरीकॉम ने बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि मैं हाथरस आकर बहुत खुश हूं. मैं चार बच्चों की मां होकर विश्व विजेता बन सकती हूं तो आप भी अपने जीवन में वह सब हासिल कर सकते हैं, जिसके सपने आप अपने जीवन में देखते हैं. मैंने अपनी मेहनत और लगन से सभी खिताब हासिल किए हैं. आपके सहयोग के बिना कभी अपने लक्ष्य को नहीं पा सकते.
देश के लिए गोल्ड मेडल लाना मेरा लक्ष्य
वहीं मैरीकॉम ने अपने अगले लक्ष्य के बारे में बताते हुए कहा कि 2020 में टोक्यो में होने वाले ओलंपिक गेम्स में भारत को मुक्केबाजी में गोल्ड मेडल दिलाना मेरा मुख्य उद्देश्य है. इसके लिए मैं कड़ी मेहनत कर रही हूं. भारत वासियों की दुआओं से मैं अपने उद्देश्य में निश्चित ही सफल रहूंगी. मैं छोटी सी जगह से निकलकर आज जिस मुकाम पर पहुंची हूं, उसका सबसे बड़ा कारण यह है कि मैंने कभी हार नहीं मानी. यही वजह है कि शादी होने के बाद भी मैं फिर से चैंपियन बनी.