हाथरस: जिले में एक और जवान शनिवार को लेह में पैराशूट की ट्रेनिंग करते समय पैराशूट न खुलने से शहीद हो गया. यह हादसा दोपहर करीब एक बजे हुआ. शहीद का पार्थिव शरीर जैसे ही गांव पहुंचा वैसे ही शहीद की एक झलक पाने और श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए ग्रामीणों के अलावा एमएलए, एमपी, बड़े समाजसेवी और दूर दराज से लोग पहुंचे. सभी ने शहीद के सम्मान में नारे लगाते हुए अंतिम विदाई दी.
जिले के गांव नंदराम नगरीया के रामचरन पचौरी का बेटा सूरजपाल पचौरी भारतीय थल सेना में कमांडो के पद पर आगरा में तैनात था. ट्रेनिंग के लिए वह लेह में था. शनिवार को सूरजपाल पैराशूट का प्रशिक्षण हासिल करते हुए पैराशूट लेकर नीचे कूदे. लेकिन, इस दौरान उनका पैराशूट नहीं खुला और वह शहीद हो गए.