उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरसः संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, जांच में जुटी पुलिस

यूपी के हाथरस जिले की कोतवाली इलाके के राजपुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. मृतका के पिता ने अपने दामाद (महिला का पति) सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज के लिए हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.

दहेज के लिए विवाहिता की मौत
दहेज के लिए विवाहिता की मौत

By

Published : Sep 1, 2020, 6:12 PM IST

हाथरसः जिले की सादाबाद कोतवाली इलाके के गांव राजपुर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के पिता ने अपने दामाद (महिला का पति) सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज के लिए हत्या किए जाने का आरोप लगाया है.

कासगंज जिले की गंजडुंडवारा कोतवाली इलाके गांव वहोटा के नरेंद्र पाल ने अपनी बेटी अंशु की शादी 20 जून 2018 को लोकेंद्र पाल से की थी. बताया जाता है कि अंशु को शादी के बाद से ही ससुराल के लोग प्रताड़ित करने लगे थे. इसके चलते वह अपने मायके में रहती थी. करीब एक महीने पहले ही वह अपने ससुराल से राजपुर आई थी. इस बीच मंगलवार को उसकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई.

मृतका के पिता नरेंद्र पाल ने बताया कि उनके दामाद ने 5 लाख रुपये मांगे थे.वहीं लड़की की मां ने कूलर की भी मांग की थी. साथ में उन्होंने यह भी बताया कि 17 लाख रुपये शादी में खर्च किए थे.

वहीं अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि मृतका के पिता ने दहेज के लिए हत्या किए जाने की तहरीर दी है. तहरीर में 5 लोगों को नामजद कराया है. वहीं मृतका के पति की गिरफ्तारी कर ली गई है. हालांकि किन परिस्थितियों में महिला की मौत हुई है. इसकी छानबीन की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details